Saturday, 21 September 2013

JAAT /JAT /जाट by Gagan Jakhar


JAT / Jaat /जाट read about Jaat Samaj

Jat Samaj : The Jat people are an ethnic group spread over Northern India, but also including large numbers living in the EU, US, Canada, Australia and UK. The Jat people have traditionally been mainly agriculturalists and members of the military. Historically, there have been many Jat kings and other leading figures, including several prominent political leaders in Pakistan and India, such as Choudhary Charan Singh, Chaudhary Bansi Lal and Chaudhari Devi Lal. Jats in India are found in Haryana, U.P. Punjab and Rajasthan in large numbers.

A large number of Jat people have served in the Indian Army, including in the Jat Regiment, Sikh Regiment, Rajputana Rifles and the Grenadiers, where they have won many of the highest military awards for gallantry and bravery. The Jat Regiment is one of the longest serving and most decorated infantry regiments of the Indian Army having won 24 battle honours between 1839 and 1947, along with numerous decorations of individual members. The Jat people are one of the most prosperous groups in India on a per-capita basis.
Origin of Jat People

The origin of the name Jat was considered by Sir Alexander Cunningham Arabic in form, as the early Arab writers called the Jat people Zaths. Archaeologists & writers have identified the Jat people with the ancient Getae and Scythian Massagetae. Sir Alexander Cunningham, former Director-General of the Archeological Survey of India, connected the name of the Scythian Xanthii. He considered the Jat people to be the Xanthi, who he also considered very likely to be called the Zaths (Jats) by early Arab writers.

The Hindu mythological account in Deva Samhita traces the origin of Jat people to Shiva's locks. The earliest attestation of the Jat people is in a Pali inscription dated to AD 541.

There are two main hypotheses, with general consensus amongst scholars on Indo-Scythian origin. The origin of the Jat people is discussed in terms of native Indo-Aryan ancestry and an intrusive Indo-Scythian admixture on the other.
Life and Culture

The Life and culture of Jats is full of diversity and mostly live in traditional fashion. Jat people have a history of being brave and ready fighters.They are fiercely independent in character and value their self respect more than anything, which is why they offered heavy resistance against any foreign force that treated them unjustly. They are known for their pride, bravery and readyness to sacrifice their lives in battle for their people. In the government of their villages, they appear much more democratic. they have less reverence for hereditary right and a preference for elected headmen.
Jat youth are more inclined to sports like Kabbadi and kushti. There is tradition of Akhadas and it has given various national and international level wrestlers. In these times Kushti and Kabaddi are sole source of entertainment in villages on occasions like Holi and Fagun. Leaving some Jats who are in service or in active politics or are in noble professions like legal , medical or engineering etc., most of the Jats are engaged in cultivation. They are born in villages and after primary education, acquaint themselves with agriculture and by the age of sixteen , they completely take over to this vocation with their parents.

Friday, 26 April 2013

पेहोवा के इतिहास के अनुसार यहाँ पर जाटों का शासन रहा है ।पेहोवा शिलालेख में एक तोमर राजा जौला और उसके बाद के परिवार का उल्लेख है। महिपाल तोमर का भी पेहोवा पर शासन रहा है थानेसर जो की हिन्दू के लिए उतना ही पवित्र था जितना मुस्लिमो के लिए मक्का , थानेसर अपनी दोलत के लिए और मंदिरों के लिए प्रसिद्ध था । दिल्ली के राजा अनाग्पल और ग़ज़नी के राजा महमूद के बीच यह संधि थी की दोनों ही एक दुसरे के क्षेत्र में हमला नही करेगे लेकिन जैसा की गजनवी धोखे बाज़ था । उस ने धन ले लालच में हमले की योजना बनाई । और पंजाब तक आ गया । दिल्ली के तोमर (तंवर ) राजा अनगपाल तोमर तक उस के नापाक योजना की सुचना पहुच गयी थी अनगपाल तोमर ने अपने भाई को 2000 घोड़े सवारो के साथ महमूद से बात करने पंजाब भेजा दोनों बीच में बातचीत हुई और वो वापस दिल्ली अपने भाई के पास चल दिया उसको रास्ते में सुचना मिली की महमूद हमला करने वाला है इस बात की सूचना उस ने अपने बड़े भाई अनगपाल तोमर को दे दी । जो उस समय दिल्ली में थे । उन्होंने कई हिन्दुओ राजो को साथ लिया और थानेसर की तरफ चल दिए उनके पहुचने से पहले ही महमूद ने थानेसर के मंदिरों को लुटा । थानेसर से उस को बहुत धन दोलत प्राप्त हुई । फिर उसने दिल्ली पर हमले के सोची पर उसके सेनापति ने महमूद गजनवी से कहा की दिल्ली के तोमरो को जितना असम्भव है । क्यों की तोमर इस समय बहुत शक्तिशाली है ध्यान देने वाली बात है गजनवी ने भारत पर 17 बार हमले किये पर दिल्ली पर कभी हमला करने की उसकी हिम्मत नही हुई | 1025 के सोमनाथ के हमले के बाद उस को खोखर जाटों ने रास्ते में ही लुट लिया । उसको सबक सिखा दिया । और वो वापस मुल्तान लोट गया । अनंगपाल तोमर इस क्षेत्र में पहुचे हूँ बहुत दुःखी हुए और वो पालकी की जगहे सीढ़ी पर बैठ पर गये । इस कारण से ही तो तोमर जाटों को इस क्षेत्र में सिरा तोमर ,या शिरा तंवर कहते है (शिरा (सिरे)=सीढ़ी वाले ) कहा जाता है ।सिरा तंवर अनंग पाल तोमर के वन्सज है जिनके आज 12 से ज्यादा गाँव गुहला और पेहोवा के पास है कुछ गाँव पंजाब में है ।
कैथल जिले में गाँव

हरिगढ़ किंगन,चीका,नंदगढ़,कुशाल माजरा ,कल्लर माजरा,सदरहेडी,मेगड़ा,दूसेरपुर,नेवल,
अम्बाला जिले में गाँव

धनोरा(धनोड़ा ),

फतेगढ़ साहिब जिले में गांव
बधोछी कलां,

लुधियाना जिले में गांव

मुल्लनपुर,शिरा




Wednesday, 24 April 2013

PROUD TO BE A JAAT BYY GAGAN JAKHAR {JAAT}

वो जाट ही थे जिन्होंने अपने खून से स्वतन्त्रता संग्राम का बदला रंग....

जाट अकेली ऐसी कोम जिस्ते अंग्रेज़ भी थे कांपे,
*Martial Race* का नाम दे के सुसरे देश छोड़ के भागे,

फेर आई पाकिस्तानियों की बारी 1965, 1971 में उन्हें खूब मज़ा चखाया,
इतना पिट्या इतना पिट्या, छटी का दूध याद दिलाया....

जाटों ने एकजुट हो के चौ. चरण सिंह को प्रधानमंत्री अरर ताऊ देवीलाल को ऊप-प्रधानमन्त्री बनवाया,
अरर फेर एकजुट हो के किसान घाट का निर्माण कराया....

वो एक जाट ही था जिसने अंग्रेजो की गुलामी का जवाब दिया,
कपिल ने जा के इंग्लैंड में World Cup अपने नाम करवाया,

फिर समय वो आया जब भारतीय टीम में जाट ही जाट नज़र आये,
नेहरा, सहवाग, सिधू अरर जाने कितने दुनिया के दिल को भाये....

फिल्मों में धर्मेंद्र ने जाटों का नाम बढाया,
जो ना कर सका पहले कोई, वैसा काम कर दिखाया.....

महेंद्र चौधरी ने फिजी में प्रधानमंत्री बन के गाड़े झंडे,
द्रढ निश्चय और साहस के बल पे तोड़ दिए स्पिघ्त के डंडे....

आज भी कोई कोम ये ना कहती हम है क्या सिवाय जाटों के,
और शान से कहे क्यों ना..? आखिर सारी दुनिया में चर्चे है हमारे ठाटों के....!

Sunday, 21 April 2013

REAL JAAT BY GAGAN JAKHAR{JAAT}

हरदम है बेताज बादशाह, ना परवाह है लाठ की।
बालक हो चाहे छैल गाभरू, उमर चाहे हो साठ
की।।
मूंछ मरोड़ी लाकै चालै, होता गजब डिठौरा सै।
हाली, पाली और रूखाली, सही जाट
का छोरा सै।।
हाली, पाली और रूखाली, सही जाट
का छोरा सै।।
लंबी गर्दन नाक नुकीली, ऊंचा तगड़ा और
बलवान।
चौड़ी छाती बदन गठीला, सही जाट
की यही पहचान।।
चाल ढ़ाल मस्तानी होती, रंग से गौरा-गौरा सै।
बड़ा सजीला और रौबिला, सही जाट
का छोरा सै।।
बड़ा सजीला और रौबिला, सही जाट
का छोरा सै।।
परहित में जो जान गंवा दे, अर्पित करदे तन मन
धन।
खून पसीना बहा-बहा के, कर
सकता सबको प्रसन्न।।
भूखा प्यारा रहकर भी, हिम्मत से
भरा बखौरा सै।
सबकी रक्षा करने वाला, सही जाट
का छोरा सै।।
सबकी रक्षा करने वाला, सही जाट
का छोरा सै।।
स्वस्थ शुद्ध तन मन है इसका, नेक है
इसका चाल चलन।
दया दृष्टि रखने वाला, सब जीवों को दे जीवन।।
ना ईर्ष्या व द्वेष का इसके अंदर कोई
ढिंडौरा सै,
बाहर भीतर सदा एकसा, सही जाट
का छौरा सै।

JAAT / JAT / JAATISM BY GAGAN JAKHAR{JAAT}

TRAZU ADHURA BHAT BINA,
GHAR ADHURA KHAT BINA,
RAJA ADHURA THATH BINA ,
DESH ADHURA * JAAT * BINA
#जय जाट 
क्युं ना गुरुर करुँ मैँ अपने आप पर ।


जाट जाति मेँ जनम नसीब वालोँ को ही मिलता है ।।

.♠♠[ छोरा जाट का ]♠♠..

Thursday, 18 April 2013

JAAT JO BOLE SACHI BAAT BY GAGAN JAKHAR {JAAT}

सफलता और उन्नति पाने के 20 उपाय 
--------------- ­­-----------
1.खुद की कमाई से कम खर्च हो ऐसी जिन्दगी बनाओ..!

2. दिन मेँ कम से कम 3 लोगो की प्रशंशा करो..!
... 
3. खुद की भूल स्वीकारने मेँकभी भी संकोच मत करो..!

4. किसी के सपनो पर हँसो मत..!

5. आपके पीछे खड़े व्यक्ति को भी कभी कभी आगे जाने का मौका दो..!

6. रोज हो सके तो सूरज को उगता हुए देखे..!

7. खुब जरुरी हो तभी कोई चीज उधार लो..!

8. किसी के पास से कुछ जाननाहो तो विवेक से दो बार पुछो..!

9. कर्ज और शत्रु को कभी बडामत होने दो..!

10. ईश्वर पर पुरा भरोशा रखो..!

11. प्रार्थना करना कभी मत भुलो, प्रार्थना मेँ अपार शक्ति होती है..!

12. अपने काम से मतलब रखो..!

13. समय सबसे ज्यादा किमती है, इसको फालतु कामो मेँ खर्च मत करो..!

14. जो आपके पास है, उसी मेँ खुश रहना सिखो..!

15. बुराई कभी भी किसी कि भीमत करो करो,क्योकिँ बुराई नाव मेँ छेद समान है, बुराई छोटी हो बडी नाव तो डुबोही देती है..!

16. हमेशा सकारात्मक सोच रखो..!

17. हर व्यक्ति एक हुनर लेकरपैदा होता बस उस हुनर को दुनिया के सामने लाओ..!

18. कोई काम छोटा नही होता हर काम बडा होता है जैसे कि सोचो जो काम आप कर रहे हो अगर आप वह काम आप नही करते हो तो दुनिया पर क्या
असर होता..?

19. सफलता उनको ही मिलती है जो कुछकरते है

20. कुछ पाने के लिए कुछ खोना नही बल्कि कुछ करना पडता 
है


JAAT GI CHOUDHAR BY GAGAN JAKHAR{JAAT}

"अक्ल बड़ी या भैस"
............... ­.....
एक बार किसी गावं में चोपाल पर कुच्छ लोग ज्ञान और अज्ञान पर चर्चा कर रहे थे|
कुच्छ लोग अज्ञान को अच्छा बता रहे थे तो कुच्छ लोग ज्ञान को|
उन लोगो के बीच एक जाट भी बेठा था और उनकी चर्चा लगातार सुन रहा था|
जब चोपाल उठने का समय हुआ तो एक व्यक्ती ने चर्चा करते हुए मुहावरा कहाँ|
"अक्ल बड़ी या भैस"
तब जाट तपाक से बोला, "ना तो अक्ल बड़ी और ना ही भैस"
तो सब उसकी और देखने लगे और उससे एक सुर में सबने पुच्छ, फिर तू ही बता कोन बड़ी"
"जाट बोला बड़ी मेरी "लाठी" जो अक्ल और भैस दोनों को ठिकाने बैठादे

JAAT BOY / JAT BOY BY GAGAN JAKHAR{JAAT}

ye h jaat boyzz jo gedi par nikle h 

Wednesday, 17 April 2013

BE A REAL JAAT BY GAGAN JAKHAR(JAAT)

कुकर मान लूँ उस जाट का जाट कहवाना
जिसका बदल गया सै बाणा
तडके उठ बन बटेऊ, घर तै लिकड जाणा
कित कै स्कूल कालेज , पार्काँ मै ढम्मे खाणा
कै Apple, कै Samsung , टचस्क्रीन फोन
लाणा
Denim की पहर जीँस गाल्लां मै ईतराणा
Timberland का जूता, RB का चश्मा ,
Rolex की घडी मँगवाणा
दाढी मूँछ साफ करा , गुद्दी कै बाल
बढाणा
चोरी- जारी शौक होगै , पुलिस तै कै
घबराणा
Yamaha,220 लै , गाल्लाँ मै रेल बणाणा
कै गाम की कै बाहर की , छोरियाँ गेल
गिरकाणा
Birthday Party कै नाम पै , Royal stag
कै पैग लगाणा
कित का दूध कित की दही, Fast Food तै
प्यार जताणा
माँवस की खीर रोटी नै,Tomato Sauce
गैल्ला खाणा
ला कै डाटै कानै मै,"Sweetheart" गेल
बतलाणा
गया खाडे का शोक , Girls College
की धोक लगाणा
कित का शिव कित की सुन्दरी
B & H कै शौक फरमाणा
जाकै बिरानी हेल्ली मै, रातूँ ताश
बजाणा... !!!

Tuesday, 16 April 2013

JAAT ROCKS EVERYWHERE . READ ABOUT IT BY :- {GAGAN JAKHAR(JAAT)}

भारत के आधे से ज्यादा किसान जाट है
किसी को नहीं पता

सेना में भी सबसे ज्यादा जाट है -
किसी को नहीं पता

भगत सिंह जाट थे -
किसी को नहीं पता

साइना नेहवाल, विजेंदर, सुशील कुमार लगभग सारे ओलंपिक विजेता जाट है -
किसी को नहीं पता

फेसबुक पर सभी राष्ट्रवादी पेजों के आधे admin जाट है -
किसी को नहीं पता

RSS के लड़ाका स्वयंसेवक जाट है -
किसी को नहीं पता

जो लोग देश के लिए मर जी रहे है जाट है -
किसी को नहीं पता

और आज सब इन जाटो से जलते है सो अलग.....
मानो देश के लिए कुछ कर देना ... पाप हो... जाटो को दबा दिया गया ... कुचल दिया गया !!
नातीज़ा सामने है ..

भारत में जातिवाद घर कर गया...
वरना तो जिसने जातिवाद को कभी नहीं माना ...
आज भी नहीं मानता -वो जाट है -
किसी को नहीं पता !!

जय भारत.. जय जवान...जय किसान

JAAT/ JAT (JUST AS A TIGER)


JAAT BOY/ JAT BOY BY GAGAN JAKHAR {JAAT/JAT}

JAAT ON HUNTING
GUN AND GUTS ONLY FOR JAATS
MIND IT.................................(-_-)

Monday, 15 April 2013

JAT / JAAT BY GAGAN JAKHAR


FIRST JAAT PRIME MINISTER CHOUDHARY CHARAN SINGH BY{ GAGAN JAKHAR (JAAT) }

CHOUDHARY CHARAN SINGH WAS FIRST JAAT (JAT) PRIME MINISTER OF INDIA
HE WAS A SIMPLE AND RESPECTABLE PRIME MINISTER
TO READ ABOUT MR JAAT (CLICK HERE)

JAAT COMMUNITY'S GOTRAS BY GAGAN JAKHAR (JAAT)

JAAT COMMUNITY IS VERY LARGE COMMUNITY
IT HAVE LOT OF GOTRAS
THE GOTRAS ARE {CLICK HERE}

JAAT HISTORY

JAAT IS THE BIGGEST AND OLDEST COMMUNITY .
IIF YOU WANT TO KNOW ABOUT JAAT COMMUNITY THAN VISIT THI SITE :-
(CLICK HERE)

PROUD TO BE A JAAT